मौदहा हमीरपुर। नगर में तहसील परिसर में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में आए छः दर्जन से अधिक मामलों में केवल चार ही मामलों का निस्तारण मौके पर हो सका जिससे अधिकांश फरियादियों के चेहरों पर मायूसी दिखाई दी। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष ने भी नगर में पेयजल की समस्या को दुरुस्त कराने को लेकर जिलाधिकारी से नवनिर्मित नलकूपों में अविलंब बिजली कनेक्शन देने की मांग की।
नगर के तहसील परिसर पर स्थित सभागार भवन में आयोजित जिला स्तरीय समाधान दिवस की अध्यक्षता जिला अधिकारी घनश्याम मीणा ने की। इस मौके पर कुल अस्सी फरियादियों ने अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रख उनके निदान की मांग की लेकिन केवल चार ही फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण मौके पर हो सका। सबसे अधिक मामले पानी, बिजली, किसान सम्मान निधि व राशन कार्ड से संबंधित रहे। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष रजा मोहम्मद उर्फ श्रीनाथ ने नगर की पेयजल की समस्या को देखते हुए जिला अधिकारी से नगर में नवनिर्मित तीन नलकूपों में अविलंब विद्युत कनेक्शन करने की मांग की ताकि नगर वासियो को पानी की समस्या से निजात मिल सके। इस मामले में एसडीओ विद्युत विमल श्रीवास्तव ने बताया कि मीरा तालाब व पावर हाउस के समीप बने नलकूपों में विद्युत कनेक्शन कर दिया गया है और शत्ती माता के समीप वाले नलकूप पर कार्य प्रगति पर है। रीवन ,करहिया गांव निवासी श्रीराम मिश्रा ,कैलाश, लालू आदि जिलाअधिकारी को अवगत कराया कि नमामि गंगे परियोजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने के वादे खोखले साबित हो रहे हैं और गांव के कई मोहल्ले में पानी नहीं मिल पा रहा है जिससे ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे इसके अलावा अन्य फरियादियों ने भी जिला अधिकारी के समक्ष अपनी समस्याएं रख उनके निदान की मांग की। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को आगाह किया कि समाधान दिवस में आने वाले वाली शिकायतों त्वरित जांच पड़ताल कर समय रहते उनका निस्तारण करें हालांकि अधिकांश फरियादियों के मामलों का निस्तारण न हो अपने से उनके चेहरे में मायूसी दिखाई दी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, उप जिला अधिकारी राजकुमार गुप्ता व पुलिस क्षेत्राधिकारी विनीता पहल समेत जिले व क्षेत्र के आलाधिकारी मौजूद रहे।
फोटो-सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायत सुनते हुए