इजरायल की तरफ से ऐलान किया गया है कि तकरीबन दो महीने की नाकाबंदी के बाद वो
गाजा में सीमित मात्रा में मानवीय सहायता की इजाजत देगा। खाद्य सुरक्षा को लेकर
दुनियाभर के विशेषज्ञों की तरफ से अकाल की चेतावनी दिए जाने के बाद इजरायल ने ये
फैसला लिया है। हालांकि इस फैसले को लेकर इजरायल में विरोध भी देखने को मिला।
आतंरिक मामलों के मंत्री इतमारमिर बोले कि ये हमास को ऑक्सीजन देने जैसा।दो महीने
तक खाने पानी के सामान की सप्लाई बंद रहने के बाद आखिरकार गाजा के लोगों के लिए एक
राहत की खबर आई। इजरायल ने फिलहाल गाजा में खाद्य सामग्री यानी फूड सप्लाई की
इजाजत दे दी है। 2 मार्च से इजरायल ने गाजा में खाने पीने की चीजों के आने पर रोक लगा दीथी।
इजरायल की तरफ से गाजा में लगातार हमले जारी हैं। दावा किया जा रहा है कि ये हमले हमास के
ठिकानों पर किए जा रहे हैं। इजरायल की तरफ से ऐलान किया गया है कि तकरीबन दो महीने की
नाकाबंदी के बाद वो गाजा में सीमित मात्रा में मानवीय सहायता की इजाजत देगा। खाद्य सुरक्षा को
लेकर दुनियाभर के विशेषज्ञों की तरफ से अकाल की चेतावनी दिए जाने के बाद इजरायल ने ये
फैसला लिया है। हालांकि इस फैसले को लेकर इजरायल में विरोध भी देखने को मिला। आतंरिक
इज़राइल का बड़ा कदम गाजा की मुसीबत होगी कम
मामलों के मंत्री इतमारमिर बोले कि ये हमास को ऑक्सीजन देने जैसा। इजरायल के प्रधानमंत्री
बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान कर दिया कि उनकी सेना गाजा के हर हिस्से पर कब्जा करेगी।
गाजा में इस वक्त जबरदस्त जमीनी और हवाई हमले चल रहे हैं, जिनमें अब तक सैकड़ों जानें
जा चुकी हैं। इजरायल की सेना ने दक्षिण गाजा के शहर खान यूनिस और आसपास के इलाकों
में रहने वालों से तत्काल इलाका खाली करने को कहा है। सेना ने इसे अब तक का सबसे बड़ा
हमला बताया। 19 मई को हुए हवाई हमलों में कम से कम 22 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
नेतन्याहू ने एक विडियो संदेश में कहा कि लड़ाई तेज है और हम आगे बढ़ रहे हैं। हम गाजा
पट्टी के पूरे क्षेत्र पर नियंत्रण कर लेंगे। हम हार नहीं मानेंगे। लेकिन सफल होने के लिए, हमें इस
तरह से कार्य करना होगा जिसे रोका नहीं जा सके। उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने
गाजा की स्थिति को लेकर चेतावनी दी है कि वहां 20 लाख लोग भुखमरी की कगार पर हैं।
इजरायल ने 24 घंटे में गाजा में 160 आतंकी ठिकानों पर हमले करने का दावा किया है। विश्व
स्वास्थ्य संगठन प्रमुख टेडरोस एडहेनॉम ने कहा कि हजारों टन खाना और दवाएं बॉर्डर पर फंसी
हुई हैं, जवकि लोग अंदर तड़प रहे हैं। इस्राइल ने दो महीने पहले गाजा की पूरी नाकेबंदी कर दी
थी, ताकि हमास पर दवाव वनाया जा सके। अव कुछ सीमित मानवीय मदद की इजाजत दी गई है।