दो दिनों के लिए बिहार पहुंच रहे PM Modi

 दो दिनों के लिए बिहार पहुंच रहे PM Modi
 दो दिनों के लिए बिहार पहुंच रहे PM Modi

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री बिक्रमगंज

में होने वाली विशाल रैली में बिहार को सौगातों की बरसात करेंगे। प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी 29 मई को पटना आएंगे। उसी  शाम वे पटना एयरपोर्ट के नएटर्मिनल

का उद्घाटन करेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने

बताया कि प्रधानमंत्री अगले दिन 30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में एक

जनसभा को संबोधित करेंगे। पहले उनका 30 मई को बिहार आने का

कार्यक्रम था। चूंकि इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए मोदी

के पटना में रात्रि प्रवास के दौरान भाजपा और एनडीए केअन्य सहयोगियों के

वरिष्ठ नेताओं से मिलने की संभावना है। भाजपा के प्रदेशअध्यक्ष दिलीप

जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री बिक्रमगंज में होने वाली विशालरैली में

बिहार को सौगातों की बरसात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पटना-सासाराम  फोर लेन

सड़क, बिहटा एयरपोर्ट टर्मिनल, वाराणसी-रांची सिक्स लेन एक्सप्रेसवे और 600

मेगावाट के नबीनगर थर्मल पावर प्लांट का भी शिलान्यास करेंगे।

 दो दिनों के लिए बिहार पहुंच रहे PM Modi

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी आतंकी शिविरों पर ऑपरेशन सिंदूर

की सफलता के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला बिहार दौरा होगा। 22 अप्रैल को

पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने 24 अप्रैल

को मधुबनी में एक रैली को संबोधित करते हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला

लेने की कसम खाई थी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण

(एएआई) की एक टीम 22 से 27 मई तक बिहार के मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकि

नगर, बीरपुर, सहरसा और मुंगेर में नए हवाई अड्डों के लिए प्रस्तावित स्थलों का

दौरा करेगी और व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार करेगी। नए टर्मिनल भवन में आर्टिफिशियल

इंटेलिजेंस (एआई) आधारित सुरक्षा और प्रबंधन प्रणाली होगी। इसकी दीवारों को

मिथिला और 3डी पेंटिंग से सजाया गया है जबकि यात्रियों को हाई-स्पीड फ्री

वाई-फाई, ऑटोमेटिक चेक-इन, वीआईपी लाउंज, डॉरमेट्री, एयर ट्रैफिक कंट्रोल

सिस्टम और फायर स्टेशन जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *