मौदहा हमीरपुर।सोमवार दोपहर पति ने अचानक नाजायज तमंचे से पत्नी पर फायर झोंक दिया जो पत्नी के पेट के पार हो गया जिसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है जबकि आरोपी फरार है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टिकरी निवासी संग्राम सिंह पुत्र नत्थू सिंह जो गुजरात के औद्योगिक शहर अहमदाबाद में नौकरी करता था और रविवार को ही अहमदाबाद से लौटा था।का पत्नी पूनम सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके चलते उसने पूनम सिंह पर नाजायज तमंचे से फायर कर दिया जिसकी बुलट पूनम सिंह के पेट के पार हो गयी।जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए बांदा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।आरोपी के पिता नत्थू सिंह के हवाले से पुलिस ने बताया कि उनका लड़का मानसिक विक्षिप्त रहा है जिसका पहले इलाज चलता था और इस दौरान वह अहमदाबाद में नौकरी करता था कल ही गांव लौटा था जबकि उसका पत्नी से किस बात को लेकर झगड़ा हुआ उन्हें जानकारी नहीं है आरोपी के एक बारह साल की लड़की और एक दस साल का लड़का है।इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी विनीता पहल ने बताया कि घटना को लेकर कोतवाली पुलिस और फील्ड यूनिट जांच कर रही हैं आरोपी की तलाश की जा रही है परिजनों से तहरीर प्राप्त कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।वहीं इस मामले को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग अलग अलग बातें कर रहे हैं।
फोटो-घटना की जांच करती पुलिस