अखण्ड आवाज
सुमेरपुर हमीरपुर। कस्बे के रेलवे फाटक के निकट एक गेस्ट हाउस में केबेबल इण्डिया ट्रस्ट संस्था के तत्वाधान में एक गेस्ट हाउस में सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें 5 जोड़े वैवाहिक रस्म में बंध गये।
संस्था के दशरथ कुशवाहा ने बताया वैवाहिक पांच जोड़ो का विवाह धूमधाम से सम्पन्न कराया गया। वैवाहिक बन्धन में बंधने वाले जोडो में रामराज ललपुरा संग आकांक्षा सायर, आराधना खड़ेही जार संग सौरभ घाटपुर, शान्ती लामा संग प्रदीप चाकी, बबली सिजनोडा संग अंकित कोरियाना कानपुर प्रीति सायर संग अवधेश कुपरा आदि नाम शामिल है। कार्यक्रम में संस्था के महेन्द्र कुशवाहा, सतीश सैनी, सुरेश कुशवाहा, वसन्त मौर्य, राधा देवी, प्रदीप, आदि मौजूद रहे।
फोटो-सामूहिक विवाह