पैसों के लिए सऊदी अरब के आगे बिछ गया अमेरिका

 पैसों के लिए सऊदी अरब के आगे बिछ गया अमेरिका
 पैसों के लिए सऊदी अरब के आगे बिछ गया अमेरिका

अमेरिका ने सीरिया पर से सारे प्रतिबंध हटाने का फैसला कर देता है।

कभी अलकायदा का साथी और लड़ाका मानने वाले शख्स से खुद

अमेरिकी राष्ट्रपति मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। एक करोड़ डॉलर

का ईनाम तक उस शख्स पर रखा हुआ था। दरअसल, अमेरिकी प्रेसिडेंट

ट्रंप ने सीरिया के राष्ट्रपति अल शरा से मुलाकात की है। अल शरा से ट्रंप

की मुलाकात के पीछे सऊदी अरब एक बड़ा खिलाड़ी है।आपको दो तस्वीरें

एक साथ दिखाते हैं। पहले वीडियो में आप देंखेंगे की सऊदी क्राउन प्रिंस

मोहम्मद बिन सलमान के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिलते

और उनके आलीशान महल में शान से कदमताल करते नजर आ रहे हैं।

जबकि दूसरी तस्वीर में कभी अमेरिका के द्वारा घोषित एक करोड़ डॉलर

( लगभग 85.5 करोड़ रुपए) के आतंकी से मुलाकात करते दिख रहे हैं।

 पैसों के लिए सऊदी अरब के आगे बिछ गया अमेरिका

मुलाकात ऐसी की दोनों की आंखों में एक दूसरे के लिए मोहब्बत और

इकरार दिख रहा है। अमेरिका ने सीरिया पर से सारे प्रतिबंध हटाने का

फैसला कर देता है। कभी अलकायदा का साथी और लड़ाका मानने वाले

शख्स से खुद अमेरिकी राष्ट्रपति मुलाकात करते नजर आ रहे हैं।

एक करोड़ डॉलर का ईनाम तक उस शख्स पर रखा हुआ था। दरअसल

अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप ने सीरिया के राष्ट्रपति अल शरा से मुलाकात की है।

अल शरा से ट्रंप की मुलाकात के पीछे सऊदी अरब एक बड़ा खिलाड़ी है।

अहमद अल-शरा के साथ हुई बैठक में सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन

सलमान भी मौजूद रहे। वहीं, तुर्किये के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोगन भी

ऑनलाइन मीटिंग में साथ थे। तुर्किये अल-शरा और उनके विद्रोही धड़े का

प्रमुख समर्थक है। अल-शरा सीरिया में बशर अल असद सरकार का तख्तापलट

करके सत्ता पर काबिज हुए हैं। खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) नेताओं के साथ

ट्रंप की मुलाकात से इतर हुई यह बैठक असद परिवार के 54 साल से अधिक के

शासनकाल से उबर रहे सीरिया के लिए एक बड़ा घटनाक्रम है, जो मिडिल ईस्ट

में बड़े बदलाव की तरफ इशारा कर रहा है। ट्रंप ने एक दिन पहले रियाद में

घोषणा की थी कि वह बशर अल-असद के शासन में सीरिया पर लगाए गए

अमेरिकी प्रतिबंधों को हटाने के लिए कदम उठाएंगे। ट्रंप के इस बयान के बाद

सीरिया में लोगों ने जश्न मनाया और आतिशवाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *