सफ़ेद पोश असल पैसा का चेक भरवाते है फिर करते है ब्लैक मेल तो किसी की जमीन या सोने का आभूषण तक हो जाती है इनकी जागीर
अखंड आवाज़ ब्यूरो पाकुड़ : जिले के हिरनपुर मे कई ऐसे सुदखोर औऱ महाजन अपनी पैठ जमाये हुए है की बुरे वक्त का फायदा कैसे उठाया जाय कोई इनसे सीख लें तो इन्हे स्वर्ग के रास्ते नर्क ही मिलेगा हिरनपुर मे कई ऐसे गुप्त सुदखोर महाजन काबिज है जो अपनी काली कमाई को सूद बयाज से सफ़ेद करने मे अहम् रोल अदा की है अगर इन सूद खोर की आय से अधिक सम्पति की जांच एवं इनके बैंक खाते औऱ इनके लॉकर की निष्पक्ष जांच की जाय तो अगले दस वर्षो मे इनकी आय का स्रोत क्या है इन सुदखोर माफिया ने पाकुड़ शहर सहित कई अन्य शहरो मे भी जमीन खरीदते हुए काली कमाई को इन्वेस्टमेंट के तोर पर रखते है कई सूद खोर माफिया तो बड़े सज्जन औऱ दल के बड़े ओहदे पर अपना पहचान दिखाते है जो भी इन सूद खोर माफिया की परत अब जल्द खुलेगी की यह सुदखोर माफिया की असलियत क्या है