एल. यू. सी. सी. कम्पनी में डूबा रुपया दिलाने की मांग
अखण्ड आवाज
मौदहा हमीरपुर। लोगों का धन दुगना करने का लालच देकर सैकड़ो लोगों की गाढी कमाई लूट कर फरार हुई एल. यू. सी. सी. फाईनेंस कम्पनी के विरुद्ध लोगों का आक्रोश चरम पर है जिसके चलते लगभग आधा दर्जन लोगों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करा कथित मैनेजर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
कस्बे की नौशाद बानो, शबाना बानो, तबस्सुम बानो,सोनी शमशाद, नाजिश परवीन आदि ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि कस्बे में एक फाईनेंस कम्पनी एल. यू. सी. सी. आई थी दीवान शहीद बाबा के निकट के निवासी इमामुददीन जिसके मैनेजर थे। इमामुददीन ने सभी लोगों और उन जैसे सैकड़ो लोगों को कम्पनी में रुपये जमा करने और पांच साल में रुपये दुगुने करने की लालच दी। पीडितों ने बताया कि कथित मैनेजर इमामुददीन ने बाकायदा हलफनामा देकर उनके रुपयों की जिम्मेदारी ली थी लेकिन कम्पनी के भागने के साथ ही इमामुददीन भी फरार हो गया और उनके फोन भी नहीं उठा रहा है। पीडितों ने कथित मैनेजर पर कार्यवाही करने और अपने रुपये दिलाने की मांग की है जिसपर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
फोटो-01,कोतवाली में पीडित