कलेक्ट्रेट परिसर में धरना पर बैठे तहसीलदार , नायब तहसीलदार एसएलआर जिले समस्त तहसील के तहसीलदार न्यायिक और गैर न्यायिक के विभाजन के विरोध में धरना प्रदर्शन
अजय मिश्रा आत इंडिया वयूरो
– भिंड जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के तहसीलदार व नायब तहसीलदार एसएलआर धरने पर बैठे , आज आज दिनांक 6/08/25 से जिले भिंड के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार एसएलआर सभी साथी न्यायिक ओर गैर न्यायिक के विभाजन के विरोध में सभी कलेक्ट्रेट के कैंपस में धरने पे बैठे है।सभी साथी राजस्व के कार्यों से विरत रहेंगे तथा केवल आपदा का कार्य करेंगे।ये विरोध प्रदर्शन का निर्णय प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा लिया गया है।ये विरोध श्री अमित दुबे (प्रांतीय उपाध्यक्ष,मध्यप्रदेश) एवं श्री राजकुमार नागरिया(जिलाध्यक्ष ,भिंड) के नेतृत्व के साथ अन्य साथी श्री अरविंद शर्मा,रंजीत कुशवाह,मनीष दुबे,राकेश इमेले,मनोज धाकड़,श्रीमती रूपम गुप्ता,श्रीनिवास शर्मा ,श्री महेश माहौर,श्री मोहनाल शर्मा समेत सभी साथी विरोध प्रदर्शन कर रहे है