कानपुर में जारी असमय मौत का कहर, खत्म हुई तीन और की जिंदगी सुनील बाजपेई

कानपुर में जारी असमय मौत का कहर, खत्म हुई तीन और की जिंदगी

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां जिले भर में मौत किसी ना किसी बहाने असमय ही लोगो की जिंदगी निगल रही है। ऐसे ही तीन और लोग इसकी चपेट में आकर अपने जीवन का समापन कर बैठे। यह तीनों घटनाएं सचेंडी थानाक्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में हुई। तीनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम भिजवाया गया है।
सचेंडी के भूल गांव निवासी धीरेंद्र (26) के साथ हुई। वह मजदूरी करता था,घटना के समय वह दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन किनारे स्थित खेत पर काम करने गया था। इस दौरान सड़क पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
इसी तरह से दूसरी घटना मूलरूप से बिहार के सहरसा निवासी ई-रिक्शा चालक बौनू शाह (80) के साथ हुई। वृंदावन से दर्शन के बाद वह अयोध्या जा रहे थे। इस दौरान सचेंडी आउटर के पास ट्रेन से गिरकर उनकी मौत हो गई। असमय मौत की तीसरी घटना करसां गांव निवासी अरविंद कुमार (50) के साथ हुई। वह भौंती स्थित पेपर मिल में काम करते थे।
रात करीब 10 बजे वापसी के दौरान वह चकरपुर मंडी के पास पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने उन्हें हैलट में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना से तीनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने बताया कि तीनों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई की जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *