कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता, एक दर्जन जुआरी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता, एक दर्जन जुआरी गिरफ्तार

अखण्ड आवाज

मौदहा हमीरपुर।कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक दीपक कुमार और अभिषेक त्रिवेदी ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के कम्हरिया गांव की बगिया में छापेमारी कर ताश के पत्तों की बाजी लगाकर हारजीत का जुआ खेलते हुए सगीर उददीन, शहबाज, इरशाद, जाहिर, सोनू,चांद, जुम्मू परछा, जुबैर, कल्लन और अजहर आदि को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियों के पास से जामा तलाशी और मालफड़ सहित एक लाख साठ हजार रुपये से अधिक बरामद किए गए हैं सभी के खिलाफ जुए की धारा में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।बताते चलें कि पकड़े गए जुआरियों में कुछ हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर एक्ट के अपराधी भी शामिल हैं जिनका काम क्षेत्र में नालबंद जुआ खिलाने का है और कई बार जुआ के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *