घड़ी चोरी करने वाला 50 हजार का इनामी बदमाश दीपक मुठभेड़ में गिरफ्तार
अखण्ड आवाज
गाजियाबाद।मिली जानकारी के अनुसार इंदिरापुरम पुलिस ने पिछले साल 2024 को घड़ियों के शोरूम से चोरी करने वाले 37 वर्षीय दीपक नाम के बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है जिसके पुलिस की गोली लगी है। उसके साथी 47 वर्षीय सिराज को भी पुलिस की गोली लगी है, वहीं 27 वर्षीय करन को भी दौड़कर पुलिस ने पकड़ा है। दीपक और सिराज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इनके कब्जे से तमंचा और चोरी की गई महंगी घड़ी बरामद हुई हैं। गिरफ्तार आरोपी विहार के निवासी बताए जा रहे हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि वह संगठित गिरोह के तौर पर बड़े शोरूम के शटर तोड़कर घड़ी और मोबाइल की चोरी करते हैं और रकम आपस में बांट लेते हैं। गिरफ्तार मुख्य आरोपी दीपक के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में चोरी का केस दर्ज है।और उसपर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था, वहीं सिराज मियां के खिलाफ चोरी का केस दर्ज था।