चंदेल ने कहा अमेरिका के टैरिफ का जवाब भारत रूस चीन इजरायल मिलकर काम करें

चंदेल ने कहा अमेरिका के टैरिफ का जवाब भारत रूस चीन इजरायल मिलकर काम करें

(अमेरिका की दादागिरी खत्म करने के लिए भारत को अपना संयुक्त राष्ट्र संघ बनना चाहिए)

नई दिल्ली 7 अगस्त / भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महंत गुरु जी राजू चंदेल ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लगातार अमेरिका टैरिफ के नाम पर भारत चीन रूस पर सैंक्शन पर सैंक्शन लगता चला जा रहा है और डरा रहा है उसके लिए मैं भारत के गौरवशाली अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कहना चाहता हूं कि अमेरिका हमारा कभी भी नहीं हो सकता रुस हमारा सबसे सच्चा मित्र है इसराइल हमारा सच्चा मित्र है अगर चीन खुलकर भारत के साथ ईमानदारी के साथ खड़ा होता है तो हम अमेरिका को झुका सकते हैं और उसका टैरिफ कागजों तक ही सीमित होकर रह जाएगा आज भारत रूस चीन इजरायल अपने आप में बहुत बड़ी विश्व की ताकत है अगर एक मंच पर आकर इंसानियत को बचाने के लिए मिलकर के काम किया जाए भारत तो हमेशा चीन के साथ मित्र भाव रखना चलाया है परंतु चालबाज चीन हमेशा ही भारत को धोखा देता चलाया है चीन अपनी धोखेबाजी की फितरत को त्याग दे तो अमेरिका की कोई ताकत नहीं की किसी भी देश को धमकाएं भारत तो अमेरिका के सामने ना कभी झुका है ना झुकेगा अगर सभी देश भारत के साथ मिलकर के कम करें तो अमेरिका की औकात नहीं कि वह हमें धमका सके

चंदेल ने कहा कि देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री तमाम देशों के साथ रुपए में ही व्यापार करें डॉलर को तमाम देश जानकारी दें तो अमेरिका की दादागिरी तुरंत खत्म हो जाएगी भारत के पास काफी संभावना है संयुक्त राष्ट्र जैसी संस्था जो देश अमेरिका के द्वारा पीड़ित है सभी को एक मंच पर लाकर एक नए संयुक्त राष्ट्र की स्थापना भारत को करनी चाहिए अब समय आ गया है कि पूरे विश्व के लोग अमेरिका की दादागिरी को नकारे और भारत के झंडे के नीचे रुपए में व्यापार करते हुए कदम से कदम बढ़ाए

चंदेल ने कहां की पूरे विश्व के लोगों को एक मंच लाने का काम विश्व के सबसे चहेते हमारे देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ही कर सकते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ऐसी शख्सियत है जो डॉलर की हैसियत को समाप्त कर सकते हैं और अपना संयुक्त राष्ट्र संघ भारत में बना सकते हैं तमाम एशिया और पश्चिम के देशों को एक साथ लेकर क्योंकि वर्तमान में जो संयुक्त राष्ट्र संघ बना हुआ है मात्र एक कठपुतली बनकर रह गया है वह कभी भी भारत को स्थाई सदस्य नहीं बना सकता इसलिए आप जरूरी हो गया है कि भारत को अपने यहां संयुक्त राष्ट्र संघ का हेड क्वार्टर दिल्ली बनाना चाहिए और एक नए संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना करनी चाहिए जिसमें विश्व भर के तमाम देश भारत की छत्रछाया में मिलकर काम कर सकें और भारत के अंदर क्षमता है पूरे विश्व का नेतृत्व करने के लिए गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में
तभी अमेरिका की दादागिरी खत्म होगी और पूरे विश्व के लोग परमाणु युद्ध से मुक्त भय मुक्त आतंकवाद मुक्त होकर अपना जीवन जी सकेंगे

चंदेल ने कहा कि हम परमाणु संपन्न देश हैं परंतु यह परमाणु हथियार हमारे देश की रक्षा के लिए हैं किसी का विनाश या विध्वंस करने के लिए नहीं आज विश्व भर में जितनी भी इस्लामिक विदेशी ताकत है सनातन हिंदू धर्म को बदनाम करने एवं भगवा को आतंकवादी से जोड़ने का काम कर रहे हैं इस षड्यंत्र में कुछ देश के जयचंद गद्दार भी शामिल हैं आज उन जयचंद गद्दारों और पड़ोसी मुल्क आदि के मुंह पर मालेगांव कोर्ट द्वारा ऐतिहासिक फैसला सनातनी हिंदुओं के पक्ष में सुनाए जाने पर साबित हो चुका है कि पूरे विश्व भर में भगवा आतंकवाद नाम की कोई चीज है ही नहीं यह सब षड्यंत्र इस्लामिक देश और कुछ देश में बैठे जयचंद की ओला दो द्वारा फैल गया था
सही मायने में सनातन हिंदुओं की सबसे बड़ी जीत है भगवा कभी आतंकवाद या आतंकवादी नहीं हो सकते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *