चरखारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तहसील एवं नगर इकाई की बैठक हुई सम्पन्न
अखण्ड आवाज संवाददाता
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरखारी तहसील एवं नगर इकाई बैठक चरखारी निरीक्षण भवन में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की योजना रचना कैंपस इकाई पुनर्गठन, और प्रत्येक वर्ष की भांति विद्यार्थी सदस्यता अभियान, रक्षाबंधन कार्यक्रम, पंद्रह अगस्त स्वतंत्रता दिवस, जिला अभ्यास वर्ग, 2000 दो हजार प्रतिभा सम्मान समारोह आदि कार्यक्रमों की योजनाएं रचना बनाई गई जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता के रूप पवन कुशवाहा जिला सह संयोजक महोबा केंद्र चरखारी रहे,साथ साथ बताया कि पूर्व योजना, पूर्ण योजना और एकाग्रता के साथ अपने लक्ष्य प्राप्ति की और बढ़ना है, जिसमें सभी दायित्वान कार्यकर्ताओं अपने संगठनात्म कार्य के प्रति जिम्मेदारी दी। मौके दिनेश कुशवाहा तहसील संयोजक, मनीष कुमार तहसील सहसंयोजक, अजय राज सिंह नगर मंत्री,नगर उपाध्यक्ष हरिसिंह यादव, रामरतन कुशवाहा, नगर सह मंत्री, राजेश,पंकज, सुरेंद्र कुशवाहा,सृजन गुप्ता, नगर सोशल मीडिया संयोजक राज राणा, सह देवेश गुप्ता, सतेंद्र कुशवाहा, नगर सह एस एफ एस प्रमुख मोहित कुमार, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक,रोहित, दिव्यांशु तिवारी,अर्जुन सिंह, विष्णु विश्वकर्मा, रिंकेश साहू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।