चौधरी नत्थू सिंह नंबरदार का जन्मदिन बड़ी धूमधाम और सादगी के साथ मनाया गया — चंदेल
( आन बान शान सादगी भरा से जीने वाले परोपकारी है नंबरदार चौधरी नत्थू सिंह )
नई दिल्ली 15 जुलाई / घोड़ा गांव दिल्ली यमुना पार के निवासी चौधरी नत्थू सिंह नंबरदार का जन्मदिन आज बड़ी धूमधाम व सादगी के साथ मनाया गया इस मौके पर उनकी माताजी आदरणीय जग्गो देवी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती माया देवी ने के कटवाकर आज उनका 67 वा जन्मदिन मनाया इस मौके पर उनके छोटे भाई महंत गुरुजी राजू चंदेल ने मुबारकबाद देते हुए कहा कि हमारे बड़े भैया चौधरी नत्थू सिंह नंबरदार ने अपने जीवन में हमेशा ही परोपकार के कार्य किए हैं धर्म-कर्म के कार्यों में हमेशा ही बढ़-चढ़कर के समाज के अंदर कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हैं इसलिए उन्हें तमाम सनातनी बिरादरियों के लोग सर आंखों पर बिठाकर रखते हैं और अपना आसान है देते हैं देशभर में भले ही अदालते बन गई हो परंतु आज भी बड़े-बड़े फैसले चौधरी नत्थू सिंह नंबरदार गांव की परंपरा के अनुसार पंचायत द्वारा लोगों की समस्याओं का हल करते नजर आते हैं उनके प्यार में स्नेह के चलते लोग उनकी बातों पर भी भरोसा करते हैं और उन्हें प्यार भी करते हैं वैसे आपने अपने जीवन में शिक्षा को बड़ा ही महत्व दिया है और स्वयं गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के नाम से 44 वर्षों से स्कूल के बतौर संस्थापक प्रधानाचार्य के रूप में कार्य कर रहे हैं आप हमेशा गरीब लोगों और गरीब माता बहनों की शादी आदि का खर्च भी समय-समय पर उठते रहते हैं और परोपकार के परमार्थ के काम में हमेशा सक्रिय रहते हैं
इस मौके पर उन्हें मुबारकबाद देने वाले और उनके चाहने वाले सामाजिक धार्मिक राजनेता छोटे बड़े बुजुर्ग सुबह से ही उनके निवास स्थान पर मुबारकबाद देने पहुंचे और उनकी लंबी आयु की कामना करने आशीर्वाद देने पहुंचे