जख्खोपुर के प्राईमरी स्कूल के सामने भरा गन्दा पानी माशूमो के साथ साथ राहगीर परेशान

जख्खोपुर के प्राईमरी स्कूल के सामने भरा गन्दा पानी माशूमो के साथ साथ राहगीर परेशान !

अखण्ड़ आवाज सोहना / राजेन्द्र कुमार होटला

सोहना नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 9 जख्खोपुर के प्राइमरी स्कुल के सामने आम रास्ते में भरा सीवर का गंदा पानी राहगीरों के साथ स्कूल के माशूम छात्रों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। वार्ड पार्षद एडवोकेट मुकेश कुमार मोगली ने बताया कि इस रास्ते मे डली सीवर की पूरी लाईन ब्लॉक पड़ी है ! जिस की शिकायत एक महीने से हैल्थ विभाग के छोटे से लेकर सभी बडे अधिकारियों को की है लेकिन समस्या जस की तस है सम्बंधित अधिकारियों के कान पर जु तक नही रेंग रही है, समस्या का समाधान नही हो पाया है। गांव के अनेक लोगा ने बताया कि वार्ड के प्राईमरी स्कूल के सामने से गुजरने वाले रास्ते में गन्दा पानी भरा रहता है। पानी निकासी न होने से यह समस्या पैदा हो रही है। पानी स्कूल गेट के सामने भी जमा रहता है। इससे स्कूल में पढऩे वाले नैनिहाल को गंदे पानी से होकर स्कूल में प्रवेश करना पड़ता है कई बार तो बच्चे इस गंदे पानी में जा गिरते है। बच्चों के कपड़े खराब हो जाते है, जिससे वे बिना पढ़ाई करे ही घर वापिस आ जाते है। गेट के सामने पानी रहने से कोई ऐसा बच्चा नहीं रहता जिसके कपड़े खराब नहीं हो। ग्रामीणों की माने तो स्कूल के सामने पानी रहने के भय से सरकारी स्कूल में जाने से कतराते है। यह भी नही है कि इस समस्या से प्रशासन बेखबर है। सम्बंधित विभाग अधिकारी भी इस पानी को देखने आ चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान आज तक नही हुआ है। पानी की निकासी जहां रूकी हुई है उसको आज तक ठीक नही किया गया है।इस संबंध में हैल्थ विभाग एसडीओ ओमप्रकाश का कहना है कि इस समस्या के प्रति प्रशासन गंभीर है। जई को बोल दिया गया है एक दो दिन में सुपर सेकर मशीन से सीवर लाईन को खोल दिया जायेगा ! जल्द समस्या का समाधान कराया जाएगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *