जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुआ मीडिएशन फोर दी नेशन अभियान के तहत मध्यस्थ अधिवक्ताओं के साथ बैठक का आयोजन

जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुआ मीडिएशन फोर दी नेशन अभियान के तहत मध्यस्थ अधिवक्ताओं के साथ बैठक का आयोजन

धौलपुर, 7 जुलाई। ब्यूरो विजय शर्मा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायाधीश अरुण कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में उनके अवकाशागार में मीडिएशन ‘‘फोर दी नेशन’’ अभियान के तहत मध्यस्थ अधिवक्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में नालसा द्वारा मध्यस्थता राष्ट्र के लिए अभियान भारत के सभी तालुका न्यायालयों, जिला न्यायालयों और उच्च न्यायालयों में लंबित मामलों को निपटाने के लिए 90 दिनों का मध्यस्थता अभियान के तहत भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने नालसा और एमसीपीसी सर्वोच्च न्यायालय के सहयोग से माननीय उच्च न्यायालयों, जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, राज्य स्तरीय न्यायाधिकरणों और आयोगों के साथ-साथ अन्य अर्ध-न्यायिक मंचों में लंबित मामलों के लिए 90 दिवसीय व्यापक मध्यस्थता अभियान शुरू किया है। नालसा ने राजस्थान के सभी न्यायालयों में उक्त अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए अध्यक्ष द्वारा जिले मे समस्त मध्यस्थ अधिवक्ताओं के साथ बैंठक ली और बैठक मे सभी मध्यस्थ अधिवक्ताओ को निर्देशित किया कि वे जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों से प्राप्त आपराधिक समझौता योग्य मामले, उपभोक्ता विवाद मामले, ऋण वसूली मामले, बेदखली मामले, भूमि अधिग्रहण मामले, वैवाहिक विवाद मामले, दुर्घटना दावा मामले, घरेलू हिंसा मामले, चेक बाउंस मामले, वाणिज्यिक विवाद मामले, अन्य उपयुक्त सिविल मामले आदि मध्यस्थ पत्रावली मे पक्षकारों के मध्य राजीनामा वार्ता करवाकर अधिक से अधिक प्रकरणो को समय पर निस्तारण सुनिश्चित करते हुए नालसा के पत्रांक की पालना सुनिश्चित करे। बैठक में सचिव रेखा यादव एवं धौलपुर जिले के न्याय क्षेत्र के सभी मध्यस्थ अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *