थाना प्रांगण में शांति समिति की बेठक सम्पन्न
अजय मिश्रा ऑल इंडिया ब्यूरो
भिंड – पुलिस अधीक्षक डाँ असित यादव, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के निर्देशन में आगामी त्योहार के मद्दे नज़र मिहोना थाना प्रभारी विजय केन ने थाना प्रांगण में शांति समिति की बेठक की जिसमें
व्यापारियों से थाना प्रभारी ने अपील की रोड पर सामान ना रखें आने जाने वाले ग्राहकों की गाड़ियों को व्यवस्थित खड़ा कराकर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें आगामी त्योहार सद्भाव भाई चारे के साथ मानाएँ इस दोरान पत्रकार गण नगर पालिका अध्यक्ष ठकुरी कुशवाह उपाध्यक्ष अजय चोधरी पूर्व नपा अध्यक्ष संतोष बोहरे ,रामकुमार सेंथिया,मनोज बोहरे प्रदीप रजोरिया , पप्पू खां आदि लोग उपस्थित रहे ।