धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तत्वावधान में पाकुड़ जिले में 500 लाभुकों के पीएम जनमन आवास योजना का हुआ गृह प्रवेश

उपायुक्त ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत बांडु पंचायत के केसीटिकरी ग्राम में प्रधानमंत्री जनमन आवास में लाभुकों का कराया गृह प्रवेश

पीएम जनमन आवास योजना’’ से पीवीटीजी गरीबों का पूरा हो रहा अपना घर का सपना

लाभुकों को प्रेशर कुकर, शॉल भेंट कर किया सम्मानित

अखंड आवाज़ ब्यूरो पाकुड़ :लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत बांडु पंचायत के केसीटिकरी गांव में पीएम जनमन आवास योजना के लाभुकों को उपायुक्त मनीष कुमार एवं मुखिया सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से लाभुक के नवनिर्मित पीएम जनमन आवास का फीता काटकर व नारियल फोड़ कर गृह प्रवेश कराया। लाभुक ने सरकार व जिला प्रशासन के प्रति अपना आभार जताया। कहा कि हमलोगों के पास रहने के लिए मकान नहीं था। कच्चे मकान में किसी तरह गुजर बसर करते थे। सरकार के मदद से आज हमलोगों के पास पक्का का मकान बन गया। इसके पश्चात उपायुक्त एवं बीडीओ सहित अन्य ने पौधारोपण किया।

कमजोर पीवीटीजी लाभुक योजनाओं का उठायें लाभः डीसी

उपायुक्त मनीष कुमारने कहा कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना की शुरुआत देश के कमजोर जनजातीय समूहों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है। इस योजना के अंतर्गत आदिवासी समुदायों को आवास, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। ताकि अब तक सबसे निचले तबके के जरूरतमंद इन लोगों को समाज के अन्य तबके जैसा ही सुविधा उपलब्ध हो सके , ताकि इनका जीवनस्तर सुधरने के साथ ही सामाजिक स्तर में भी सुधार आए। पीएम जनमन योजना योजना के तहत लाभुकों को दो कमरों और किचेन युक्त पक्का मकान बनाकर दिया गया। आज पूरे जिले में 500 पीएम जनमन योजना के तहत एक साथ गृह प्रवेश कराया गया।

जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी प्रखंडों में कराया गया गृह प्रवेश*

आज पाकुड़ जिला के सभी प्रखण्डों में पीएम जनमन के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे जिले में 500 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया। सभी प्रखण्ड़ों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं वरीय पदाधिकारियों ने लाभुकों को गृह प्रवेश करवाया। *पाकुड़ प्रखंड में 15, हिरणपुर प्रखंड में 30, लिट्टीपाड़ा में 400, अमड़ापाड़ा में 10, महेशपुर प्रखंड में 30, पाकुड़िया प्रखंड में 15 लाभुकों ने अपने पीएम जनमन के तहत गृह प्रवेश किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *