उपायुक्त ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों को नशा न करने की शपथ दिलाते हुए जिला पाकुड़ को नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया
खिलाड़ियों के बीच खेल कीट का किया गया वितरण
अखंड आवाज़ ब्यूरो पाकुड़ : धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत एवं विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर जिला खेल कार्यालय पाकुड़ की ओर से बैंक कॉलोनी स्थित जिला स्तरीय स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी खिलाड़ियों को विश्व ओलम्पिक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ओलंपिक से बड़ा दुनिया में कोई इवेंट नहीं है। विभिन्न खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों ने देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने जिले के खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सीख दी एवं धैर्य एवं अनुशासन के साथ खेल के प्रति समर्पित होते हुए मंजिल की ओर बढ़ने की बात कही मौके पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, मुख्यालय डीएसपी जितेन्द्र कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे