नचईया हिन्दू को लडईया हिन्दू बनाने का संकल्प, निकाली शोभायात्रा

नचईया हिन्दू को लडईया हिन्दू बनाने का संकल्प, निकाली शोभायात्रा

अखण्ड आवाज

मौदहा हमीरपुर। हिन्दू समाज में नशा और नाच की पैठ बना चुकी परम्परा को खत्म कर नाचने वाले युवाओं को शस्त्र धारण करने की प्रेरणा देने के उददेश्य से एक शोभायात्रा निकाली गई जिसमे जमकर शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया हालांकि एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा जबकि उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी और नायब तहसील लगातार शोभायात्रा में नजर बनाए रहे।
कस्बे के मोहल्ला कुम्हरौडा स्थित एक गेस्ट हाउस से शिवशक्ति निरंजनी अखाड़े के संत मधुराम शिवा की अगुवाई में सनातनी युवाओं ने एक शोभायात्रा निकाली जो देवी चौराहा, नेशनल चौराहा, थाना चौराहा, पानी टंकी, मलीकुआ चौराहा, तहसील गेट बंशनाला होकर बडी देवी मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के साथ सम्पन्न हुई इस दौरान युवाओं ने जमकर धार्मिक नारे लगाए जबकि सनातन धर्म के देवी देवताओं द्वारा धारण किए जाने वाले शस्त्रों तलवार, भाला, फरसा, बांका, गदा सहित अन्य शस्त्रो का जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राज नारायण गुप्ता, आकाश त्रिपाठी, अनूप सिंह, आशीष सिंह अल्लू, छोटेलाल प्रजापति सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। शोभायात्रा की अगुवाई कर रहे संत मधुराम शिवा ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म के युवाओं में फैली नशाखोरी और धार्मिक यात्राओं ने नाचने की परम्परा को समाप्त कर युवाओं को देवी देवताओं द्वारा धारण किए जाने वाले शस्त्रों के बारे में जागरूक कर उन्हें नचईया हिन्दू से लडईया हिन्दू बनाना है जो नशा न करे और शस्त्र धारण करे। शोभायात्रा को देखते हुए जगह जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था जबकि उपजिलाधिकारी कर्णसिंह, क्षेत्राधिकारी विनीता पहल, कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार महेंद्र गुप्ता भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

फोटो-शोभायात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *