मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी करने पर शव रखकर हाईवे किया जाम

मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी करने पर शव रखकर हाईवे किया जाम

* जाम में बस, एम्बुलेंस एवं फंसे रहे अधिकारी

अखण्ड आवाज

सुमेरपुर, हमीरपुर। कस्बा सुमेरपुर में महिला की मौत के बाद पुत्र की तहरीर देने के उपरांत रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी करने से नाराज उसके मायके के लोगों ने हाइवे पर शव रखकर जाम लगा दिया और रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजने की मांग रख दी। आनन फानन में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराई। तब कहीं जाकर जाम खुल सका।

रविवार को भाई को बचाने के दौरान उर्मिला के सिर में गंभीर चोट लग गई थी। इलाज के दौरान सदर अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। सोमवार को ननिहाल आए मृतका के पुत्र रोहित ने मामा महेश कुमार के पड़ोसी विजय नारायण, शेषनारायण, रानी देवी, आशा देवी, मधु, मुन्ना विश्वकर्मा को नामजद करके पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही थी। पोस्टमार्टम के बाद शव वापस आने पर फिर से मुकदमा दर्ज करने के लिए मृतक के मायके वाले थाने पहुंचे। पुलिस के आनाकानी करने पर इन्होंने वापस आकर तपोभूमि के सामने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों के साथ मोहल्ले के लोगों ने जाम लगाने में शामिल रहे। सभी ने हाथों में डंडे थाम रखे थे और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। जाम की सूचना पाकर फैक्टरी एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। लेकिन सभी मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को तत्काल जेल भेजने की मांग पर अड़े हुए थे। बात नहीं बनने पर चौकी इंचार्ज ने थानाध्यक्ष अनूप सिंह को अवगत कराया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया।लेकिन सभी मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे, मामला बिगड़ता देखकर पुलिस ने आनन फानन में मुकदमा दर्ज करके एफआईआर की कॉपी परिजनों को उपलब्ध कराई। मुकदमे में सभी आरोपियों के नाम दर्ज होने पर उन्होंने जाम खोल दिया। एक घंटे तक हाईवे जाम रहने से दोनों ओर हजारों वाहन फंस गए। जिसमें रोडवेज बसें, एंबुलेंस के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन भी फंसे रहे। जाम खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *