शिक्षा विभाग और स्कूल माफिया गठबंधन कलैकटर के आदेश की कर रहे अवहेलना,
अजय मिश्रा आल इंडिया वयूरो
भिण्ड। जानकारी के अनुसार निजी स्कूलों द्वारा निजी प्रकाशकों की पुस्तकों पर जिला के चुनिंदा पुस्तक विक्रेता दुकानदारों से 50=60% कमीशन लेकर पालकों को लूटा जा रहा है। कक्षा 10 की किताबों का सेट 560 रुपए का आ रहा है लेकिन नर्सरी से लेकर कक्षा 4 तक की किताबें का सेट न्यूनतम 1000 रुपए से प्रारम्भ होकर 3000 हजार रुपए का आ रहा है।जिलाधीश महोदय के तमाम आदेशों के बाद भी उक्त किताबें समिति दुकानों पर ही पालकों को मिली है। जिलाधीश महोदय द्वारा तीन दर्जन से अधिक स्कूलों को नोटिस दिया गया लेकिन चुनिंदा पुस्तक विक्रेता एवं निजी स्कूलों के गठबंधन के आगे शिक्षा विभाग ने समर्पण कर दिया है। जब जिलाधीश महोदय ने फैसला किया है कि कक्षाओं के अनुसार किताबों की कीमत और स्कूल बेग का वजन तय कर दिया है तो फिर महंगी किताबें किसके इशारे पर विक रही है।सत्ता एक्सप्रेस के रिपोर्टर ने एक अध्ययन किया तो जानकारी मिली कि कक्षा में पढ़ाने वाले शिक्षक का मासिक मेहनताना अनेकों स्कूलों में एल के जी यू के जी की किताबों के मूल्य से कम रुपए शिक्षक को मिल रहे हैं।आज आम आदमी पार्टी ने जिलाधीश महोदय को ज्ञापन देकर मांग की है।नामचीन स्कूलों में पुणे प्राइवेट पब्लिकेशन की पुस्तक खरीदने के लिए पालकों पर दबाव बनाया जा रहा है। जिसका मूल्य आपके आदेश से कई गुना ज्यादा है। 1 अगस्त को एस.बी.एम स्कूल की किताब लेने गए विक्रम सिंह को 2960 में की बताई गई जिसका विरोध करने पर उसके साथ अभद्र भाषा एवं गाली गलौज और मारपीट की गई। जिसका शिकायती आवेदन सिटी कोतवाली में दिया गया लेकिन अभी तक FIR दर्ज नहीं की गई निजी स्कूलों एवं चंद पुस्तक माफिया और शिक्षा अधिकारियों के साथ मजबूत गठबंधन है आप अपने संज्ञान में टीम को गठित करें सभी प्राइवेट स्कूलों की जांच कर जो दोषी हैं उन पर तत्काल FIR करने का आदेश जारी करें जिससे कमीशन खोरी की कमर टूटने के साथ अभिभावक गाली गलौज एवं मारपीट का शिकार ना हो…
जिला के सभी निजी स्कूलों में एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को 100% सुनिश्चित किया जाए.निजी विद्यालयों द्वारा सरकारी आदेशों की अवेहलना कर मनमानी तरीके से फीस बढ़ोतरी कर पालको पर अनावश्यक बोझ डाला जा रहा है जिन विद्यालय द्वारा फीस बढ़ाने की निर्देश पूर्ण रूप से पूरे किए गए हैं उन स्कूलों के नाम सूचित किये जाये। ज्ञापन देने वालों में धीरज गुप्ता पालक महासंघ अध्यक्ष राजेश शाक्य जिला सचिव आम आदमी पार्टी सत्यनारायण अरविंद रजक मुकेश जसवंत राम-लखन मुन्ना पुरेहित अनुज पटवा विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे