सृजन एक सोच व गूंज संस्था ने बाढ़ पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री

 सृजन एक सोच व गूंज संस्था ने बाढ़ पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री

अखण्ड आवाज

हमीरपुर। सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय सृजन एक सोच संस्था ने गूंज संस्था के सहयोग से बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। यह वितरण कार्य जिलाधिकारी हमीरपुर श्री घनश्याम मीणा के दिशा-निर्देश पर संपन्न हुआ।

जिलाधिकारी ने संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में समाजसेवी संगठनों की भागीदारी बेहद सराहनीय है। उन्होंने संस्था एवं इसके संस्थापक प्रभात सक्सेना के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि प्रशासन के साथ मिलकर किया गया यह सहयोग पीड़ितों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।

राहत वितरण के दौरान संस्था के पदाधिकारी विनय गुप्ता ने बताया कि हालिया बाढ़ ने हमीरपुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई थी। ऐसे में संस्था के फाउंडर प्रभात सक्सेना के नेतृत्व में हमीरपुर प्रशासन को सहयोग उपलब्ध कराया गया।

संस्था के शिवांक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि प्रारंभिक चरण में एक हज़ार परिवारों को आटा, चावल, दाल, तेल सहित आवश्यक वस्तुओं की किटें वितरित की गई हैं। आवश्यकता पड़ने पर आगे और भी राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

राहत सामग्री प्राप्त कर बाढ़ पीड़ित परिवारों के चेहरों पर संतोष और खुशी झलक उठी। स्थानीय लोगों ने संस्था की इस पहल को आपदा की घड़ी में मानवीय संवेदनाओं का प्रतीक बताया। इस दौरान संस्था के सदस्यों में शालिनी तिवारी, ओम शंकर, महेंद्र, गोविंद,अतुल,आकांक्षा, प्रतीक्षा, मनीष, नीलेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *