हजारीबाग फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत उपायुक्त,वरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने सामूहिक रूप से दवा का सेवन कर अन्य को भी दवा की खुराख लेने का दिया संदेश
झारखंड हेड विजय कुमार ठाकुर
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत आज समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह समेत वरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने सामूहिक रूप से फाइलेरिया रोधी दवा की एकल खुराक का सेवन किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर रोग है, जिसका बचाव संभव है यदि हम सभी समय पर निर्धारित दवा का सेवन करें। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दी जा रही फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन अवश्य करें और इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें।
उपायुक्त ने बताया कि दवा पूरी तरह सुरक्षित है तथा सभी उम्र वर्ग के लोगों (निर्धारित श्रेणी के अनुसार) के लिए इसका सेवन जरूरी है। उन्होंने कहा कि सामूहिक सहभागिता से ही फाइलेरिया को जड़ से समाप्त किया जा सकता है।
गौरतलब है कि फाइलेरिया उन्मूलन हेतु यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है,और इसके तहत लक्षित जनसंख्या को डायइथाइलकार्बामजिन, एल्बेंडाजोल एवं आइवरमेक्टिन दवाओं का सुरक्षित सेवन कराया जाना है। यह अभियान 10 अगस्त से 25 अगस्त तक पूरे हजारीबाग में चलाया जा रहा है।