हमारी संस्कृति में व्यापार करना ही हमारा लक्ष्य ईमानदारी के भाव को जागृत करता है-, नरेंद्र सिंह तोमर
विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने गोहद में श्री गुरु कृपा एग्रो वेयर हाउस का उद्घाटन किया
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह नरवरिया क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने गोहद में कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर जी की अगवानी करते हुए स्वागत किया-
भिण्ड। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भारत सरकार में रहे पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर अपने निर्धारित एक दिवसीय प्रवास के तहत विधानसभा क्षेत्र गोहद पहुंचे जहां भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह नरवरिया एवं क्षेत्रीय विधायक श्री नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कार्यकर्ताओं के साथ अगवानी करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ स्वागत किया । विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने गोहद में नवीन प्रतिष्ठान श्री गुरु कृपा एग्रो वेयरहाउस का फीता काटकर शुभारंभ किया। वेयरहाउस के संचालकों द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री तोमर जी का पुष्प हार पहनकर सम्मान किया । विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने श्री गुरु कृपा एग्रो वेयरहाउस का शुभारंभ करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में व्यापार करना ही ईमानदारी और पराकाष्ठा का भाव जागृत करता है। उन्होंने कहा कि अच्छे व्यापारी बनकर ईमानदारी के साथ पैसा कमाए और उसका कुछ अंश धर्म और समाज के लिए खर्च करें। अगर यह भावना हमारे व्यापारी वर्ग में होगी तो निश्चित ही आर्थिक कोई कमी नहीं आएगी। इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री राम भूषण दास जी महाराज खनेता वाले, मुरैना शिवपुरी सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल सिंह तोमर, मंडल अध्यक्ष विवेक जैन,श्रीमती अर्चना शर्मा मंच पर उपस्थित थे।