ऐतिहासिक ‘नारी न्याय सम्मेलन’ की अपार सफलता का मुख्य राज, जनता का कांग्रेस के प्रति बढ़ता रुझान और बीजेपी का कुशासन

0
98

 

किसानों, गरीबों, युवाओं और मजदूरों के हक की लड़ाई का नाम है कांग्रेस : सुनीता वर्मा

क्षेत्र में किए जा रहे अपने धन्यवादी दौरे में महिला कांग्रेस नेत्री ने नारी न्याय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जनता का जताया आभार

कहा – कांग्रेस राज में हरियाणा देशभर में प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून-व्यवस्था और रोजगार सृजन में एक नंबर पर था, अब यह महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कर्ज में एक नंबर पर पहुंच गया है।

पटौदी :- ‘पटौदी जाटौली मंडी में हुए ऐतिहासिक ‘नारी न्याय सम्मेलन’ की अपार सफलता का मुख्य राज, जनता का कांग्रेस के प्रति बढ़ता रुझान और बीजेपी का कुशासन है, ये तानाशाही सरकार बेरोज़गारी, महंगाई, महिला सुरक्षा तथा भ्रष्टाचार जैसे ज़रूरी मुद्दों पर बोलने की बजाए इधर-उधर की बातें करके, जनता का ध्यान भटकाती हैं अब जनता इन जुमलेबाजों की सच्चाई को जान गई है और इसी कारण अब वो फिर से कांग्रेस की सरकार चाहने लगी है, इसलिए अब बीजेपी जेजेपी की सरकार जाएगी तथा हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आएगी।’ उक्त बातें हरियाणा कांग्रेस एससी सैल की प्रदेश उपाध्यक्ष तथा कांग्रेस सोशल मीडिया की स्टेट कॉर्डिनेटर सुनीता वर्मा ने पटौदी क्षेत्र में अपने धन्यवादी दौरे के दौरान कही। उन्होंने क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अपना धन्यवादी कार्यक्रम करते हुए कहा कि 3 मार्च को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश सड़कों पर सैलाब बनकर उमड़ा था जो पटौदी के इतिहास में दर्ज हुआ है। आज तक क्षेत्र में तो क्या जिला गुरुग्राम में भी अपना हक और न्याय पाने को महिलाओं की इतनी भीड़ नही जुटी। इस सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए क्षेत्रवासियों का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा की बेरोज़गारी, महंगाई, गरीबी, नफ़रत वाली राजनीति ने आज आम आदमी की उम्मीदें तोड़ी हैं, इसलिए अब आवश्यकता है एकजुट होने की, देश को जोड़ने की, इसलिए अब समय है मिलकर कदम बढ़ाने तथा कंधे से कंधा मिलाकर भारत को बचाने का लक्ष्य है।

महिला कांग्रेस नेत्री ने कहा की देश की आधी आबादी ने बीजेपी राज में बढ़ते नारी अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज को अब बुलंद कर लिया है, वो ना अब खामोश रहेगी और ना ही वो अन्याय सहेगी, अपना हक और अधिकार अब लेकर रहेगी। उन्होंने सर्वसमाज के हक की खातिर तथा क्षेत्र के विकास के लिए सर्वसमाज को साथ लेकर चलने की भी बात कही।

वर्मा ने बीजेपी द्वारा पास किए गए महिला आरक्षण को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि जब जनगणना और परिसीमन के बिना महिला आरक्षण बिल लागू हो ही नहीं सकता, तो भाजपा सरकार को इस आपाधापी में महिलाओं से झूठ बोलने की क्या ज़रूरत थी। भाजपा सरकार न जनगणना के पक्ष में है न जातिगत गणना के, इनके बिना तो महिला आरक्षण संभव ही नहीं है। ये आधा-अधूरा बिल ‘महिला आरक्षण’ जैसे गंभीर विषय का उपहास है, इसका जवाब महिलाएं आगामी चुनावों में भाजपा के विरूद्ध वोट डालकर देंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा जो पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान कई क्षेत्रों में आगे था, आज ‘‘बेरोजगारी, अपराध, नशाखोरी, भ्रष्टाचार तथा महिलाओं के विरुद्ध हिंसा तथा अत्याचार के मामले में नंबर एक’ पर है। लेकिन अब 3 मार्च को आयोजित नारी न्याय सम्मेलन में पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता अलका लांबा जी के ओजस्वी विचारों को सुनकर महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो चुकी, अब वो महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा अलका जी के नेतृत्व में नारी न्याय पाने की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

पटौदी विधानसभा के गांव जसात, पलासोली,रहनवा, बृजपूरा, ऊंचा माजरा, खोड़, बाबडा बाकीपुर, जनौला, रणसीका, मिर्जापुर, बिलासपुर तथा सिंधरावली सहित दर्जनों गांवों में धन्यवादी दौरों के समय उनके साथ अनेक ग्रामीण तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं भी साथ रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here