लोकसभा संसदीय क्षेत्र के भिण्ड-दतिया प्रत्येक मंडलों में चुनाव प्रचार करते हुए संकल्प पत्र के लिए मांगेंगे सुझाव
(भिण्ड। दिनांक 12 फरवरी 2024)/ भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में विजय श्री प्राप्त करने एवं 2047 में सशक्त भारत निर्माण हेतु जनता जनार्दन से सुझाव आमंत्रित करने के लिए प्रचार रथ प्रत्येक लोकसभा में भेजे गए हैं । इसी तारतम्य मे भिण्ड दतिया लोकसभा क्षेत्र में दो प्रचार रथ प्राप्त हुए हैं जिनका विधिवत शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया ने पार्टी जिला कार्यालय पीडब्ल्यूडी कॉलोनी से लोकसभा संसदीय क्षेत्र के दोनों जिलों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एलईडी रथ से भाजपा का प्रचार-प्रसार होगा तथा नुक्कड़ सभा के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जावेगी तथा जनता से प्राप्त सुझावों को भाजपा संकल्प पत्र में शामिल करेगी।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष लोकसभा चुनाव संयोजक अवधेश सिंह कुशवाह एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र शर्मा जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र राजौरिया जिला महामंत्री मनोज अनंत रथ प्रचार के लोकसभा प्रभारी उपेंद्र सिंह भदौरिया, जिला मंत्री बजरंग सिंह भदौरिया अतुल सिंह भदौरिया प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।