85000 करोड की रेल परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण

0
55

85000 करोड की रेल परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण_

मोदी सरकार की गारंटी की योजनाएं विकसित भारत के लिए गौरांवित कर रही हैं देवेंद्र सिंह नरवरिया

भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया नरवरिया ने रेल परियोजनाओं का लोकार्पण किया

(भिण्ड। दिनांक 12 मार्च 2024)/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न रेल परियोजनायों का शिलान्यास / लोकार्पण एवं राष्ट्र को समर्पण तथा 10 नई एवं विस्तारित वंदे भारत ट्रेनों का शुभारम्भ अहमदाबाद से सीधी लाइव प्रसारण के माध्यम से वर्चुअल के द्वारा किया गया।
इसी कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झांसी रेलवे मण्डल की 29 परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण/राष्ट्र को समर्पण किया जाना है।जिसमें वंदे भारत, रेल कोच नवीनीकरण कारखाना, सहित जन औषधि केंद्र, osop स्टॉल और गुड्स शेड के साथ कार्गो टर्मिनल है:रेल कोच नवीनीकरण कारखाना,झांसी, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन, खजुराहो,छतरपुर,टीकमगढ़, ललितपुर,तालबेहट,मऊरानीपुर, चिरूला,दतिया, ग्वालियर, सांक,मुरैना,गोहद रोड,भिंड, उरई, हमीरपुर रोड, महोबा, चित्रकूटधाम कर्वी स्टेशन शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीधे लाइव प्रसारण से जुड़े भिण्ड रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प को लेकर विकास की योजनाएं मोदी गारंटी के माध्यम से घर-घर पहुंच रही है। उन्होंने नए भारत निर्माण के लिए अनेकों योजनाओं और परियोजनाओं के साथ-साथ भारतीय रेल मंत्रालय के सभी स्टेशनों को अमृत योजना में शामिल करते हुए विकास की दिशा से जोड़ा है ताकि इन नया भारत बने और लोगों को रेल सुविधा के माध्यम से यात्रीगरों को कोई परेशानियां न हो। उन्होंने कहा मोदी सरकार की गारंटी की योजनाएं विकसित भारत के लिए गौरांवित कर रही हैं।

भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल लोकार्पण के बाद उन्होंने भिण्ड स्टेशन पर भी विकास आधारशिला का पूजन करते हुए लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने स्टेशन पर एक उत्पाद
का उद्घाटन भी किया। वहीं लोकसभा चुनाव संयोजक अवधेश सिंह कुशवाह एडवोकेट ने शुभकामनाएं कैंटीन संचालक को देते हुए उनसे बिक्री करते हुए बिस्किट का डब्बा भी खरीद।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर बनने वाले भिंड ग्वालियर रेल मार्ग पर स्वीकृति रोड रोड ओवर ब्रिज 50 भिंड अटेर स्वीकृत राशि 44,59 करोड़ 28 भिंड 12 बआरआहएड रोड स्वीकृत राशि 44,06 करोड़ रावतपुरा,33 गोहद चौराहे से तेहरा चौराहा 44,43 गोहद रोड, 40 मेहगांव रोड से सोनी स्टेशन पर 44,42 निर्माण कार्य किया जाएगा। यह विकास कर जिले के विकसित भारत संकल्प के तहत किया जाएगा और ताकि आवागमन में यात्रियों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयां ना हो।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प का यही उद्देश्य है कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास उन्होंने पर चल के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि हम सब भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका के साथ कार्य करें सरकार आपके साथ है उन्होंने कहा कि हमारे लिए युवा महिलाएं किसान गरीब और मजदूर यह महत्वपूर्ण है और उन्हीं को ध्यान में रखते हुए भारत विकसित के लिए संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम में जिला मंत्री बजरंग सिंह भदौरिया विशेष रूप से मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here