जेई गुलशन झा करवा रहा विद्युत विभाग की फजीहत महिला के साथ की छेड़खानी
अजय मिश्रा ऑल इंडिया ब्यूरो
माधौगढ़ जालौन गोहन थाना क्षेत्र की प्रार्थिनी सुरभी देवी पत्नी गोलू निवासी ग्राम कासिमपुर गोहन परगना माधौगढ़ जिला जालौन ने क्षेत्राधिकार माधौगढ़ को बताया की घटना दिनोंक 13.02.2024 को समय लगभग 3 बजे की है जब मैं घर में नहा रही थी उसी समय संविदा कर्मी भूरे उर्फ राजकुमार पुत्र गोरेलाल य विष्णुप्रताप, सुमित पुत्र परशुराम निवासी गोहन अभिषेक तथा जेई गुलशन झाँ हमारे घर मे घुस आये और कहने लगे कि अपना लाइट का बिल मुझे जमा कर दो नहीं तो तुम्हारी लाइट काट दूँगा जब मैंने मना कर दिया तो हमसे लडने लगे और हमारा हाथ पकड लिया जब मैं चिल्लाने लगी तो मुझे पटक दिया इतना सब सुनकर शीला देवी पत्नी बृजेन्द्र, खुशबू पत्नी अजय, अजय पुत्र बृजेन्द्र भी आ गये और जे०ई०गुलशन झा कहने लगा कि जब तुम बिल जमा नहीं कर सकते हो तो लाइट मत जलाया करो जब मैने विरोध किया तो माँ बहिन की अभद्र गालियों देने लगा इतना सुनकर मुहल्ले के अन्य कई लोग एकत्रित हो गये। उसी समय गोलू पुत्र श्री बृजेन्द्र भी आ गये उनसे भी कहासुनी होने लगी उसी दौरान खुशबू पत्नी अजय भी वही पर मौजूद थी जिसकी साडी पकडकर जे०ई० गुलशन झों ने तान दी जिससे खुशबू अर्धनग्न हो गयी। उसी समय गोलू ने छीना झपटी से मना किया तो इसी बात उक्त जेई और भडक गया और वहाँ पर उपस्थित गोलू, अजय बृजेन्द्र ने जे०ई० के साथ किये गये अभद्र बर्ताव को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जे०ई० के साथ मारपीट हो गयी।