भिण्ड दतिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र मध्यप्रदेश_______
(मिशन 2024 लोकसभा चुनाव फिर एक बार मोदी सरकार)______
भाजपा सांसद एवं पार्टी प्रत्याशी संध्या राय ने भगवान महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी_
(भिण्ड। दिनांक 20 अप्रैल 2024)_ भारतीय जनता पार्टी भिण्ड दतिया लोकसभासांसद एवं पार्टी प्रत्याशी श्रीमती संध्या राय ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर स्वामी के जन्म जयंती पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। और कहा कि भगवान महावीर स्वामी एक समाज के नहीं सर्व समाज के रहे जिनके विचारों को हम सबको शांति सद्भावना एवं सामाजिक समरसता के लिए वह प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर स्वामी का संदेश जियो और जीने दो यह विचारधारा समाज के अंतिम छोर तक व्यक्तियों तक होना चाहिए और भगवान महावीर स्वामी का भाव था इस भाव को हम प्रत्येक समाज में जागृत करेंगे। उन्होंने कहा भगवान महावीर के 16 सपनों का जो भाव है उसी को हम समाज तक पहुंचाते रहेंगे। उन्होंने कहा की जैन समाज ही नहीं सर्व समाज को भगवान महावीर स्वामी के अनुकरणीय सिद्धांतों का हम सब पालन करते रहेंगे।
(अजय कुमार शर्मा पुरोहित)भाजपा जिला मीडिया प्रभारी भिण्ड मध्य प्रदेश