बंधक बना दबंग ने की ग्रामीण के साथ मारपीट

0
77
  1. बंधक बना दबंग ने की ग्रामीण के साथ मारपीट

राठ, हमीरपुर ।खेत से लौट रहे ग्रामीण को तमंचा दिखा दबंग ने अपने घर ले जाकर बंधक बना जमकर मारपीट की। जिससे उसका पैर टूट गया व कई जगह गंभीर चोटें आईं हैं। जिसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत राठ कोतवाली में की गई है।
कोतवाली क्षेत्र की पडरा गांव निवासी कुंवरलाल पुत्र मक्खू ढीमर ने बताया कि बीती शनिवार की दोपहर वह अपने खेत से वापस घर आ रहा था। तभी रास्ते में गांव के दबंग जितेंद्र पुत्र ईश्वर दास ने उसे तमंचा अडा जान से मारने की धमकी देते हुए अपने घर ले जाकर बंधक बना लिया और उसके साथ लाठी डंडों से बुरी तरह मारपीट की। इस दौरान उसकी चीख पुकार सुन आया पुत्र अनिल व पत्नी गीता को देख उक्त दबंग भाग गया। घायल कुंवरलाल को गंभीर हालत में परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया। वही पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत राठ कोतवाली में की है।

नोट—— घायल की फोटो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here