घूमंतू गैंग के दो इनामी बदमाश मामा भांजे गिरफतार, दिखावे के लिए करते थे मजदूरी रात को करते थे चोरी
अखण्ड आवाज
गाजियाबाद। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम नोएडा STF ने लोनी क्षेत्र के गांव निठोरा अंडरपास से घूमंतू गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह रिश्ते में आपस में दोनों मामा भांजे बताए जाते हैं । बताया जाता है कि पुलिस ने इन दोनों बदमाशों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। यह दिल्ली एनसीआर के शहरों में घरों में घुसकर चोरी की घटनाएं करते थे।पकड़े गए आरोपी किशन निवासी बुगरासी, बुलंदशहर और अमर सिंह लोनी, गाजियाबाद हैं। पूछताछ में आरोपी किशन ने बताया कि मैं अपराधिक घुमंतू गैंग का सदस्य हूं। अमर सिंह मेरा सगा भांजा है। हम दोनों मिलकर दिल्ली एनसीआर सहित राजस्थान, हरियाणा में रहकर घरों में चोरी करते थे। यहीं पर हमारी मुलाकात प्रेमपाल और मनोज उर्फ मुन्नू से हुई। दिखावे के लिए हम लोग मजदूरी करते थे। लेकिन रात के वक्त चोरियां करते थे। एक बार गाजियाबाद के भोजपुर स्थित सहकारी बैंक में चोरी का प्रयास किया था। लेकिन वह सफल नहीं हुआ। STF के ASP राजकुमार मिश्रा ने बताया कि साल 2022 मैं गाजियाबाद पुलिस ने किशन, अमर सिंह और प्रेमपाल को जेल भेजा था। 4 महीने तक यह जेल में रहे उसके बाद जमानत पर छूटने के बाद इन्होंने फिर से घटनाएं शुरू कर दीं। फिलहाल किशन और अमर सिंह पर गाजियाबाद में नौ मुकदमे पाए गए हैं।