युवाओं ने ली आरकेएसके कार्यक्रम की जानकारी
-नरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया भ्रमण
बांदा ब्यूरो मयंक शुक्ला अखंड आवाज
बांदा।वनांगन संस्था द्वारा चल रहे कार्यक्रम तरंग मेरे सपने मेरी उड़ान के तहत जनपद के महुआ व नरैनी ब्लॉक में 15 गांवों के किशोर, किशोरियां, युवाओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नरैनी का भ्रमण किया। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के तहत मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। सेवाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के समाधान से संबंधित पत्र अस्पताल प्रशासन को सौंपा।
शनिवार को संस्था द्वारा गठित टीम ने आरकेएसके तहत दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। डॉ. शाहीन ने एचआईवी एड्स की जानकरी देते हुए बचाव के तरीके बताए। डॉ. निशा ने माहवारी के समय होने वाली दिक्कतों को साझा किया। उन्होंने बताया कि महावारी के समय लड़कियों को अपने खानापान, गुप्तांगों की साफ सफाई आदि का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। डॉ. सुधा ने राष्टीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि योजना से स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं की समग्री बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेज दी जाती है। इसके बाद आरकेएसके की टीम प्रत्येक विद्यालय का भ्रमण कर किशोर-किशोरियों की स्क्रीनिंग व जागरूक करती है। सप्ताह में एक दिन यानी शनिवार को उनकी टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रहती है। युवाओं ने कार्यक्रम के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं से संबंधित शिकायती पत्र डॉ. सुधा को सौंपा।
अगुवाई संस्था की शोभा देवी ने की। इस दौरान कम्युनिटी लीडर्स कमलेश, सागर, पंकज, ज्ञान सिंह, रूबी, भारती, बिमला, अमन, अरविंद, लक्ष्मी, राधा, शाहीन, फहमीदा, आतिफा, निशा, शिफा, सोनिया, रीना, प्रांजल, राजेंद्र शामिल रहे!