जेल के कैदियों ने ली नशा त्यागने एवं सड़क सुरक्षा की शपथ, बोले- समाज को भी इसके नुकसान बताएंगे
प्रोजेक्ट परिवर्तन के तत्वावधान में मंडलकारा पाकुड़ में जेल कैदियों के साथ नशामुक्ति एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
अखंड आवाज़ ब्यूरो अमित कुमार दास पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बंदियों को नशामुक्ति की ओर प्रेरित करना था। उपायुक्त ने कहा जीवन में किसी प्रकार के नशा खैनी, शराब, गुटखा, सिगरेट व अन्य नशीले पदार्थ का सेवन न करें। इसके आपका स्वास्थ्य तो ठीक रहेगा ही साथ में परिवार भी खुशहाल रहेगा। नशा करने वाले का स्वास्थ्य ही नही बल्कि उसकी सामाजिक छवि के साथ उसके परिवार को भी बर्बाद कर देता है। परिवार में हमेशा कलह रहता है और नशा करने वाले व्यक्ति अपराध भी करने लगते हैं। आइए, हम सब मिलकर नशामुक्त समाज का निर्माण करें। मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता फैलाएं और अपने आसपास के लोगों को प्रेरित करें इसके अलावा उपायुक्त ने कैदियों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन न चलाने, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने हेतु प्रेरित किया।