उपायुक्त ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पशु सखी दीदी को किया सम्मानित
अखंड आवाज़ ब्यूरो पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आजीविका पशु सखी का जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यशाला में उपायुक्त मनीष कुमार ने आजीविका पशु सखियों के कार्यों का जायजा लेते हुए पशु सखियों को पीपीआर का टीकाकरण, मुर्गी पालन,बकरी पालन को अधिक से अधिक संख्या में पालन करने को लेकर प्रेरित किया। उपायुक्त ने मईया सम्मान योजना से प्राप्त राशि का प्रयोग आत्मनिर्भर बनने हेतु करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने पशु सखियों को 16 जून से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे इंटीग्रेटेड एक्टिव केस सर्च अभियान में सहयोग करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अनुरोध किया कि सभी पशु सखी 1000 क्षमता वाले हार्डनिंग सेंटर का संचालन करें। साथ ही तिथि भोज में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने पशु सखी की कार्यों को सराहना करते हुए पशुधन विकास योजना से मिलने वाले पशुओं को पशु सखियों को देने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया। कार्यक्रम में सभी प्रखंडों के कुल 150 पशु सखी दीदी शामिल हुए। उपायुक्त ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पशु सखी दीदी को सम्मानित किया।
मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ० अनिल सिन्हा, डीपीएम जेएसएलपीएस प्रवीण मिश्रा समेत अन्य पशु सखी दीदी उपस्थित रहे