यूनिवन रेजिडेंसी सोसायटी में रोड़ों पर सीवर का गंदा पानी भर जाने से लोग परेशान
गाजियाबाद। बहरामपुर यूनियन रेजिडेंसी सोसायटी में सीवर का गंदा पानी भर जाने से यहां के लोग बेहद परेशान है। वर्तमान समय में यहां की हालत इतनी खराब होने लगी है कि आए दिन सोसायटी के रोड़ों पर सीवर का गंदा पानी भर जाने से लोगों का घरों से निकलना दुर्लभ होने लगा है। बहुत से लोग तो यहां की हालत देखते हुए अपने मकानों को बेचकर जाने लगे हैं। क्योंकि कि कोई भी सुनने वाला नहीं हैं।ड्यूटी आदि नौकरी पेशे वाले लोगों को आए दिन मेन गेट के रोड़ पर करीब दो ढाई फुट गहरे इस सीवर के गंदे पानी से गुजरना पड़ता है। यहां पर सोसायटी के गेट से जाने वाला मेन रोड़ कुछ समय पूर्व ही बना था। तमाम गंदे पानी के भरे जाने से इस रोड़ की हालत वर्तमान समय में इतनी खराब हो चुकी है कि वाहन तो क्या पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है।अगर हल्की थोड़ी सी बारिश भी हो जाती है तो रोड़ पर तमाम गंदा पानी भरजाने से रोड़ में तमाम गहरे गड्ढे होने के कारण वाहन व पैदल चलने वाले आए दिन कितने ही लोग गंदे पानी में गिर जाते हैं। मिली जानकारी के कुछ लोग किसी तरीके से RWA भी बनाकर बैठे हुए हैं। बताया जाता है कि इसका समाधान उनके पास भी नहीं है।इस भयंकर गर्मी के समय लोग एक तो लाइट की समस्या से परेशान हैं दूसरा सोसायटी के रोड़ व गलियों में गंदे पानी के भरने से बेहद परेशानी झेल रहे हैं। जिससे भीषण संक्रमण फैलने की सम्भावना बनी हुई है।