बिजली कटौती से परेशान आप नेताओं ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती और महंगी बिजली के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
गर्मी के मौसम में हमीरपुर में 10 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है। इससे पानी की सप्लाई बाधित हो रही है। बच्चों की पढ़ाई और व्यवसायिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं।
नगर अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद ने कहा कि किसानों को फसलों की सिंचाई में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बिजली की दरें बढ़ाने में लगी है, जबकि सस्ती बिजली उपलब्ध कराने की आवश्यकता है।
प्रदेश सचिव छात्र विंग आदित्य प्रजापति ने प्राइवेट कंपनियों पर मनमानी मीटर रीडिंग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि फर्जी बिजली बिलों का बोझ आम आदमी पर बढ़ गया है।
प्रदर्शन में डॉ सुनील गुप्ता, त्रिलोक चन्द्र, अत्रि यादव, अनिल विश्वकर्मा, अरविन्द विश्वकर्मा समेत कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।

फोटो-प्रर्दशन करते आप नेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *