छेड़खानी के आरोप में युवक गया जेल
हजारीबाग
हजारीबाग के दारु थाना क्षेत्र अंतर्गत दिगवार पंचायत के रचंगा गांव की छात्रा कॉलेज से अपने घर वापस आ रही थी।इसी दौरान एक युवक सोमनाथ महतो पिता स्वर्गीय कौलेश्वर महतो ग्राम हरहर थाना चढ़ी जिला हजारीबाग ने छात्रा के साथ छेड़खानी करते हुए दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया। छात्रा द्वारा अपने अभिभावकों को बताया गया। इसके बाद पीडित छात्रा द्वारा दारू थाना में आवेदन देकर शिकायत किया गया थाना प्रभारी द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मामले मे चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहद गाँव के निवासी सोमनाथ महतो पिता स्व कौलेश्वर महतो को दारु पुलिस ने पकड़ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।