39 लाख पौधे लगाएगा वन विभाग – डीएफओ
महोबा। जुलाई माह में होने वाले वृक्षारोपण को लेकर मुख्य वन संरक्षक ने जनपद के दौरा किया इस दौरान उन्होने जुलाई माह में होने वाले वृक्षारोपणर के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा वृक्षारोपण स्थल पर जाकर वहां की व्यवस्था को परखा एवं कमी पाये जाने पर उसे दुरुस्त करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए बता दे कि मुख्य वन संरक्षक बुंदेलखंड झांसी एचवी गिरीश ने जनपद में वृक्षारोपण के कार्य की प्रगति रिपोर्ट तथा वृक्षरोपण की तैयारियों की जायजा लेने के लिये जनपद का भ्रमण किया। इस दौरान मुख्य वन संरक्षक ने जुलाई माह में होने वाले वृक्षरोपण की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान उन्होने वृक्षारोपण स्थल का भी निरीक्षण किया और वहां होने वाले वृक्षारोपण हेतु खोदे गये गड्ढे व अन्य स्थिति का जायजा लिया इस दौरान उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को वृक्षारोपण के लिये तैयार रहने के निर्देश दिये उन्होने कहा कि सरकार प्रदेश को हरा भरा रखने के लिये समूचे प्रदेश में वृक्षारोपण करवा रही है। इसके लिये हम सभी को मिलजुल कर सरकार की मंशा के अनुरुप कार्य करना है। इसलिये सभी अधिकारियों को अभी से वृक्षारोपण की तैयारियों में जुट जाना है। इस दौरान महोबा प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र सिंह सहित सभी वन क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।