“दस साल बाद व्यापमं केस में ट्रायल तय, 122 आरोपी होंगे कटघरे में”

“दस साल बाद व्यापमं केस में ट्रायल तय, 122 आरोपी होंगे कटघरे में”
अजय मिश्रा ऑल इंडिया ब्यूरो
ग्वालियर। एक दशक से अधिक समय तक जांच और टालमटोल की परतों में उलझे व्यापमं घोटाले के एक अहम प्रकरण में अब अदालत का दरवाज़ा खुलने जा रहा है। 28 जुलाई 2025 से ग्वालियर की विशेष अदालत में इस मामले की विधिवत सुनवाई (ट्रायल) शुरू होगी, जिसकी पुष्टि न्यायिक सूत्रों ने की है।
यह मामला वर्ष 2013 में झांसी रोड थाने में दर्ज एफआईआर से जुड़ा है, जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई को सौंपा गया। वर्ष 2020 में CBI ने 130 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इनमें राजनीतिक परिवारों से जुड़े लोग, दलाल, फर्जी परीक्षार्थी और व्यापमं से जुड़े अधिकारी शामिल हैं। अब तक इनमें से 8 की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 122 आरोपी अदालत में पेश होंगे।
विशेष न्यायाधीश विशाल अखंड की अदालत में अब इस केस की सुनवाई शुरू होगी, जिसमें गवाहों और सबूतों की प्रस्तुति के साथ ट्रायल की प्रक्रिया चलेगी।
यह ट्रायल सिर्फ एक कानूनी प्रक्रिया नहीं, बल्कि उस भरोसे की परीक्षा भी है, जो समाज ने न्यायपालिका पर वर्षों से टिकाए रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *