तिब्बत मुक्ति दिवस के 90वें कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक

तिब्बत मुक्ति दिवस के 90वें कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक

हजारीबाग

, हजारीबाग में भारत-तिब्बत मैत्री मंच द्वारा आयोजित 90वें तिब्बत मुक्ति दिवस कार्यक्रम में हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य तिब्बत की स्वतंत्रता की मांग को फिर से राष्ट्रीय एवं वैश्विक मंच पर मुखर करना था।
भारत की ऐतिहासिक भूमिका, वर्तमान में तिब्बत की सामरिक महत्ता, और चीन की विस्तारवादी नीति के परिप्रेक्ष्य में तिब्बत नीति पर गंभीर और सार्थक विचार-विमर्श विमर्श हुआ। वक्ताओं ने यह स्पष्ट कहा कि तिब्बत न केवल भू-राजनीतिक दृष्टिकोण से, बल्कि भारत की सांस्कृतिक अस्मिता, सीमा सुरक्षा और हिमालयी पारिस्थितिकी की रक्षा से भी जुड़ा विषय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश कुमार चंद्रवंशी ने की और संचालन संयोजक डॉ. बी. के. सिंह ने किया। मौके पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि—“तिब्बत की आज़ादी की मांग मानवाधिकार, धर्म और संस्कृति की रक्षा की मांग है। भारत और तिब्बत का रिश्ता सिर्फ सीमाओं का नहीं, बल्कि अध्यात्म और सभ्यता का भी है। चीन द्वारा तिब्बत पर किया गया अत्याचार वैश्विक शांति के लिए एक गंभीर प्रश्न है, और भारत को तिब्बत की आवाज़ को समर्थन देना चाहिए।”
कार्यक्रम के अंत में तिब्बत की स्वतंत्रता के लिए प्रार्थना एवं संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *