23 जुलाई तक चलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश !

23 जुलाई तक चलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश !

गुरुग्राम से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर पैदल कांवड़ियों के लिए बनाई जाएगी समर्पित लेन, सुरक्षा की दृष्टि से इस दौरान पुलिस रहेगी सजग: डीसी

अखण्ड़ आवाज सोहना / राजेन्द्र कुमार होटला

 

डीसी अजय कुमार ने कांवड़ यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, कांवड़ियों की सुरक्षा व उनके सुरक्षित आवागमन के लिए सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने जैसे कार्यों की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा को निर्बाध और सुरक्षित ढंग से पूर्ण करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा व राजस्थान से श्रद्धालु हरिद्वार से गुरुग्राम के रास्ते कांवड़ लेकर आते हैं, ऐसे में उनके मार्गों पर पुख्ता प्रबंध किए जाएं। जहां-जहां कांवड़ियों का आवागमन अधिक होता है, वहां आवश्यकता अनुसार यातायात को डाइवर्ट करने की पूर्व तैयारी कर ली जाए।गुरुग्राम में राष्ट्रीय राजमार्गों पर कांवड़ियों के लिए बनाई जाएगी समर्पित लेन
डीसी ने पुलिस विभाग व एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गुरुग्राम में सरहौल बॉर्डर से खेड़की टोल, राजीव चौक से सोहना रोड सहित पटौदी रोड पर चिन्हित स्थानों पर सर्विस रोड पर कोन व रस्सी लगाकर कांवड़ियों के लिए समर्पित लेन तैयार करें। उन्होंने कहा कि चूंकि कांवड़ यात्रा 24 घंटे चलती है, इसलिए रात्रि के समय श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए इन लेनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कांवड़ मार्गों पर एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही नगर निगम अधिकारियों को भी कहा गया कि शिविर स्थलों पर नियमित सफाई की व्यवस्था की जाए। डीसी अजय कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान लगाए जाने वाले सभी शिविरों के लिए पूर्व अनुमति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रत्येक शिविर स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि उनकी रिकॉर्डिंग कम से कम 15 दिनों तक सुरक्षित रूप से संरक्षित रहे। सभी शिविर आयोजकों को इन दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा, ताकि यात्रा के दौरान एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित वातावरण बना रहे। इस अवसर पर ट्रैफिक डीसीपी राजेश मोहन, डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन, गुरुग्राम एसडीएम परमजीत चहल, बादशाहपुर एसडीएम संजीव सिंगला, सोहना एसडीएम अखिलेश, हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) की संयुक्त निदेशक ज्योति नागपाल सहित एनएचएआई, पुलिस विभाग और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *